Join Indian Army Agniveer Rally 2025: इंडियन आर्मी में अग्निवीर बनना चाहते हैं, तो आप भारतीय सेना की रैली के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर चल रही है। जिसकी खत्म हो रही लास्ट डेट अब आगे बढ़ा दी गई है। जो अभ्यर्थी अभी तक इसमें अप्लाई नहीं कर पाएं हैं, वो फटाफट 25 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर दें। फॉर्म भरने के बाद ही आप आर्मी की इस रैली में शामिल हो सकेंगे। इस भर्ती की लिखित परीक्षा जून 2025 में होनी संभावित है। Indian Army Agniveer Rally 2025: पद की डिटेल्स इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली की यह भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क व स्टोर कीपर, टेक्निकल, सैनिक फार्मा समेत अन्य सरकारी नौकरी पदों के लिए हैं। विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। इनमें 8वीं पास से लेकर 12वीं, बैचलर/मास्टर्स/बीसीए/एमसीए/बीटेक/बी.एससी/एम.एससी आदि के डिग्री धारक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबकी एज लिमिट भी अलग-अलग है। पद अग्निवीर आयुसीमा अग्निवीर (जीडी/टेक्निकल/असिस्टेंट/ट्रेड्समैन...