नई दिल्ली. मोदी सरकार देश के प्रमुख शहरों के बीच सफर का समय घटाने के लिए लगातार हाइवे, एक्सप्रेसवे, टनल और फ्लाईओवर का निर्माण कर रही है. इस कड़ी में गुरुग्राम से गुजरात के वडोदरा शहर तक बन रहे एक्सप्रेसवे का काम भी लगभग पूरा कर लिया है. इस रास्ते की सबसे बड़ी बाधा राजस्थान की अरावली पहाडि़यों में बन रही टनल थी, जिसका निर्माण अब पूरा हो गया है. इस टनल के जरिये दोनों शहरों के बीच की दूरी तो घटेगी ही, साथ ही आने-जाने में लगने वाला समय भी काफी कम हो जाएगा. माना जा रहा कि इसके निर्माण के बाद गुरुग्राम से वडोदरा की दूरी महज 10 घंटे में तय की जा सकेगी, जिसे पूरा करने में अभी 20 से 22 घंटे लग जाते हैं.
टिप्पणियाँ