7 अप्रैल से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं कक्षाओं के पेपर के मूल्यांकन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च में संचालित की गई 10वीं-12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 7 अप्रैल से शुरू होगा। पहले चरण में दोनों कक्षाओं के पांच-पांच विषयों का मूल्यांकन किया जाएगा। जिन परीक्षकों ने अपनी सहमति दी है, उनके नियुक्ति पत्र चार अप्रैल को स्कूलों की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 10वीं-12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 7 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इसके लिए जिन परीक्षकों ने नियुक्ति के लिए सहमति दी है, उन परीक्षकों के नियुक्ति पत्र स्कूल की यूजर आईडी पर चार अप्रैल को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
टिप्पणियाँ