संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फिर से जारी हुआ +2का रिजल्ट

 http://hpbose.org/Result/MarchPlusTwo2025.aspx?E=2

IND VS PAK युद्धविराम

चित्र
  इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है कि भारत पाक युद्ध  पर विराम लग गया है । पाकिस्तान ने थक हर कर किया सरेंडर ।  1.भारत ने कहा कि अगर दोबारा पाकिस्तान ने फिर आतंकी हमला किया तो हम इसे युद्ध की घोषणा समझेंगे । 2.सिंधु जल संधि पर रोक लगी रहेगी । 3.लगातार तीन दिन तक चल रहे युद्ध के बाद आज पाकिस्तान ने भारत से बात करके युद्ध रोकने की बात की और दोनों देशों की  रजामंदी से युद्ध रोक 

पाकिस्तान ने कहां-कहां खाए मार

चित्र
1. जवाबी हमले में पाकिस्तानक के 4 एयरबेस तबाह 2. पाक के हर वार को किया भारत ने नष्ट । 3. पाकिस्तान के कई शहरों  में धमाके । 4. भारतीय डिफेंस प्रणाली ने पाकिस्तान की फतेह 1 मिसाइल को किया खाक । 5. रावलपिंडी का नूर खान एयर बेस ध्वस्त। 6 रावलपिंडी के धमाकों  से गुंजा पूरा पाकिस्तान  7. भारत ने  पकिस्तान के चकलाला के एयर डिफेंस को किया खाक  8. जम्मू एंड कश्मीर से गुजरात तक 26 शहरों तक किए गए पाकिस्ता के ड्रोन हमले को किया भारत ने नष्ट । 9. लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान ने किया भारत पर ड्रोन हमला । 10. भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब

यही हाल होना चाहिए आतंकवादियों का

 

भारतीय डाक विभाग सुपरवाइजर भर्ता 2025

सिंदूर ऑपरेशन के बाद अपने मोबाइल फोन में यह सावधानी बरतें

चित्र
  भारत ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पाकिस्तान व POK के कई इलाकों में कार्रवाई की। इसके बाद हो सकता है कि पाकिस्तान की तरफ से भी किसी तरह की गुस्ताखी की जाए। ऐसे में हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए भारतीय सेनाएं पूरी तरह से तैयार हैं। इन स्थितियों में अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं, तो कुछ सावधानियां आपको भी बरतनी चाहिए। आज हम कुछ ऐसी ही जरूरी एहतियातों के बारे में बताएंगे जिनका ध्यान रखते हुए आप न सिर्फ अपनी बल्कि भारतीय सेनाओं की भी मदद कर सकते हैं।

10th 12th result 2025

चित्र
  CBSE Board Result 2025:  काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) द्वारा कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया. इसके बाद कई जगहों पर यह अफवाह फैलने लगी कि CBSE भी जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. CBSE ने साफ किया रिजल्ट को लेकर अपना रुख सीबीएसई के अधिकारियों ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया है कि फिलहाल CBSE कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट जारी नहीं कर रहा है. बोर्ड ने कहा है कि रिजल्ट मई के दूसरे हफ्ते में आने की संभावना है. ऐसे में विद्यार्थियों और अभिभावकों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. चंडीगढ़ क्षेत्रीय अधिकारी का बयान CBSE चंडीगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि, “छात्रों और अभिभावकों को किसी भी गैर-आधिकारिक सूचना पर भरोसा नहीं करना चाहिए. बोर्ड पूरी पारदर्शिता और प्रक्रिया के अनुसार रिजल्ट जारी करेगा.”

10th result 2025

चित्र
  CBSE 10th Result 2025: सीबीएसई मैट्रिक रिजल्ट इस डेट में जारी होने की उम्मीद, नतीजे डिजिलॉकर एवं cbse.gov.in पर कर सकेंगे चेक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से CBSE Matric Result 2025 अगले माह 10 से 15 मई के बीच जारी होने की संभावना है। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट डिजिलॉकर एप या पोर्टल के साथ ही उमंग एप से रिजल्ट की जांच कर पाएंगे। इस वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक करवाया गया था।

स्कूल में जारी हुआ शिक्षकों के लिए ड्रेस

चित्र
  चंडीगढ़ बना देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश जहां शिक्षकों पर लागू हुआ ड्रेस कोड चंडीगढ़ ने शिक्षकों के ड्रेस कोड को लागू करने की दिशा में देश में पहली पहल की है. इस योजना की शुरुआत पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-14, धनास से की गई है. गवर्नर और प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि एकरूपता से कर्मचारियों में समानता और गर्व की भावना आती है. 2025 की गर्मी की छुट्टियों के बाद सभी स्कूलों में लागू होगा नियम शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि 2025 की समर वेकेशन के बाद चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में यह ड्रेस कोड अनिवार्य रूप से लागू कर दिया जाए. इससे न केवल शिक्षक अनुशासित और प्रोफेशनल नजर आएंगे, बल्कि छात्रों के सामने एक सकारात्मक उदाहरण भी पेश किया जा सकेगा. टीम भावना और मनोबल बढ़ाने में करेगा मदद विभाग का मानना है कि यह ड्रेस कोड शिक्षकों के बीच टीम भावना, आत्मसम्मान और कार्य के प्रति समर्पण को मजबूती देगा. यह बदलाव सिर्फ पहनावे तक सीमित नहीं है, बल्कि स्कूल के सामूहिक अनुशासन और कार्य संस्कृति को भी बेहतर बनाएगा.

मोदी ने दी तीनों सेनाओं को खुली छूट

चित्र