मोदी ने दी तीनों सेनाओं को खुली छूट


एक्शन की तैयारी... 24 घंटे के भीतर दूसरी बार पीएम मोदी से मिले आर्मी चीफ, विदेश मंत्री और NSA डोभाल भी रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर हाईलेवल बैठक कर रहे हैं। इसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी मौजूद हैं । पीएम आवास पर दो दिन में ये दूसरी बैठक है।

सेनाओं को खुली छूट

मंगलवार को हुई बैठक में पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, और तीनों सेनाओं के प्रमुखों—सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के साथ चर्चा की। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए सशस्त्र बलों को "पूरी परिचालन छूट" दी, जिसका मतलब है कि सेनाएं समय, लक्ष्य, और कार्रवाई के तरीके को स्वतंत्र रूप से तय कर सकती हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

12th रिजल्ट

सिंदूर ऑपरेशन के बाद अपने मोबाइल फोन में यह सावधानी बरतें