संदेश

IND VS PAK युद्धविराम

चित्र
  इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है कि भारत पाक युद्ध  पर विराम लग गया है । पाकिस्तान ने थक हर कर किया सरेंडर ।  1.भारत ने कहा कि अगर दोबारा पाकिस्तान ने फिर आतंकी हमला किया तो हम इसे युद्ध की घोषणा समझेंगे । 2.सिंधु जल संधि पर रोक लगी रहेगी । 3.लगातार तीन दिन तक चल रहे युद्ध के बाद आज पाकिस्तान ने भारत से बात करके युद्ध रोकने की बात की और दोनों देशों की  रजामंदी से युद्ध रोक 

पाकिस्तान ने कहां-कहां खाए मार

चित्र
1. जवाबी हमले में पाकिस्तानक के 4 एयरबेस तबाह 2. पाक के हर वार को किया भारत ने नष्ट । 3. पाकिस्तान के कई शहरों  में धमाके । 4. भारतीय डिफेंस प्रणाली ने पाकिस्तान की फतेह 1 मिसाइल को किया खाक । 5. रावलपिंडी का नूर खान एयर बेस ध्वस्त। 6 रावलपिंडी के धमाकों  से गुंजा पूरा पाकिस्तान  7. भारत ने  पकिस्तान के चकलाला के एयर डिफेंस को किया खाक  8. जम्मू एंड कश्मीर से गुजरात तक 26 शहरों तक किए गए पाकिस्ता के ड्रोन हमले को किया भारत ने नष्ट । 9. लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान ने किया भारत पर ड्रोन हमला । 10. भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब

यही हाल होना चाहिए आतंकवादियों का

 

भारतीय डाक विभाग सुपरवाइजर भर्ता 2025

सिंदूर ऑपरेशन के बाद अपने मोबाइल फोन में यह सावधानी बरतें

चित्र
  भारत ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पाकिस्तान व POK के कई इलाकों में कार्रवाई की। इसके बाद हो सकता है कि पाकिस्तान की तरफ से भी किसी तरह की गुस्ताखी की जाए। ऐसे में हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए भारतीय सेनाएं पूरी तरह से तैयार हैं। इन स्थितियों में अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं, तो कुछ सावधानियां आपको भी बरतनी चाहिए। आज हम कुछ ऐसी ही जरूरी एहतियातों के बारे में बताएंगे जिनका ध्यान रखते हुए आप न सिर्फ अपनी बल्कि भारतीय सेनाओं की भी मदद कर सकते हैं।

10th 12th result 2025

चित्र
  CBSE Board Result 2025:  काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) द्वारा कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया. इसके बाद कई जगहों पर यह अफवाह फैलने लगी कि CBSE भी जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. CBSE ने साफ किया रिजल्ट को लेकर अपना रुख सीबीएसई के अधिकारियों ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया है कि फिलहाल CBSE कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट जारी नहीं कर रहा है. बोर्ड ने कहा है कि रिजल्ट मई के दूसरे हफ्ते में आने की संभावना है. ऐसे में विद्यार्थियों और अभिभावकों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. चंडीगढ़ क्षेत्रीय अधिकारी का बयान CBSE चंडीगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि, “छात्रों और अभिभावकों को किसी भी गैर-आधिकारिक सूचना पर भरोसा नहीं करना चाहिए. बोर्ड पूरी पारदर्शिता और प्रक्रिया के अनुसार रिजल्ट जारी करेगा.”

10th result 2025

चित्र
  CBSE 10th Result 2025: सीबीएसई मैट्रिक रिजल्ट इस डेट में जारी होने की उम्मीद, नतीजे डिजिलॉकर एवं cbse.gov.in पर कर सकेंगे चेक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से CBSE Matric Result 2025 अगले माह 10 से 15 मई के बीच जारी होने की संभावना है। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट डिजिलॉकर एप या पोर्टल के साथ ही उमंग एप से रिजल्ट की जांच कर पाएंगे। इस वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक करवाया गया था।

स्कूल में जारी हुआ शिक्षकों के लिए ड्रेस

चित्र
  चंडीगढ़ बना देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश जहां शिक्षकों पर लागू हुआ ड्रेस कोड चंडीगढ़ ने शिक्षकों के ड्रेस कोड को लागू करने की दिशा में देश में पहली पहल की है. इस योजना की शुरुआत पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-14, धनास से की गई है. गवर्नर और प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि एकरूपता से कर्मचारियों में समानता और गर्व की भावना आती है. 2025 की गर्मी की छुट्टियों के बाद सभी स्कूलों में लागू होगा नियम शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि 2025 की समर वेकेशन के बाद चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में यह ड्रेस कोड अनिवार्य रूप से लागू कर दिया जाए. इससे न केवल शिक्षक अनुशासित और प्रोफेशनल नजर आएंगे, बल्कि छात्रों के सामने एक सकारात्मक उदाहरण भी पेश किया जा सकेगा. टीम भावना और मनोबल बढ़ाने में करेगा मदद विभाग का मानना है कि यह ड्रेस कोड शिक्षकों के बीच टीम भावना, आत्मसम्मान और कार्य के प्रति समर्पण को मजबूती देगा. यह बदलाव सिर्फ पहनावे तक सीमित नहीं है, बल्कि स्कूल के सामूहिक अनुशासन और कार्य संस्कृति को भी बेहतर बनाएगा.

मोदी ने दी तीनों सेनाओं को खुली छूट

चित्र

12th रिजल्ट

चित्र
HPBOSE 12th Result 2025 Date: क्या आज जारी होगा हिमाचल प्रदेश इंटरमीडिएट रिजल्ट? पढ़ें पूरी अपडेट हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से HP Board 12th 2025 Results Date Time के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी साझा की जा सकती है। बोर्ड की ओर से एचपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया जायेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स साइट पर जाकर या SMS के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकेंगे।  

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में हाईवे 305 को जोड़ने वाला बंजार का मैंगलोर पुल गिर गया है

चित्र
  हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में हाईवे 305 को जोड़ने वाला बंजार का मैंगलोर पुल गिर गया है। जिस कारण हाईवे 305 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि सीमेंट से लदा एक ट्रक पुल पर गुजरने से हाईवे का पुल धराशाही हो गया है। घटना शुक्रवार रात 3:30 बजे की बताई जा रही है।

NEW TUNNEL दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे के रास्‍ते में 4 किमी की टनल बनाई जा रही है

चित्र
  दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे के रास्‍ते में 4 किमी की टनल बनाई जा रही है. हाइलाइट्स मुकुंदरा हिल्स में 4 किमी लंबी टनल तैयार. गुरुग्राम-वडोदरा सफर अब 10 घंटे में होगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का 80% काम पूरा. नई दिल्‍ली.  मोदी सरकार देश के प्रमुख शहरों के बीच सफर का समय घटाने के लिए लगातार हाइवे, एक्‍सप्रेसवे, टनल और फ्लाईओवर का निर्माण कर रही है. इस कड़ी में गुरुग्राम से गुजरात के वडोदरा शहर तक बन रहे एक्‍सप्रेसवे का काम भी लगभग पूरा कर लिया है. इस रास्‍ते की सबसे बड़ी बाधा राजस्‍थान की अरावली पहाडि़यों में बन रही टनल थी, जिसका निर्माण अब पूरा हो गया है. इस टनल के जरिये दोनों शहरों के बीच की दूरी तो घटेगी ही, साथ ही आने-जाने में लगने वाला समय भी काफी कम हो जाएगा. माना जा रहा कि इसके निर्माण के बाद गुरुग्राम से वडोदरा की दूरी महज 10 घंटे में तय की जा सकेगी, जिसे पूरा करने में अभी 20 से 22 घंटे लग जाते हैं.

ST ,SC 9BC SCHOLARSHIP

चित्र
  ST SC obs स्कॉलर ship  भारत सरकार द्वारा इन तीन जातियों को दी जा रही है फ्री में छात्रवृति 

AGNIVEER AIR FORCE BHARTI

  Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2025:  गाना बजाना और म्यूजिक में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों को IAF भारतीय वायुसेना ज्वाइन करने का शानदार मौका दे रही है। अग्निवीर वायु (Musician) रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी जल्द ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म लिंक भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर 21 अप्रैल से एक्टिव हो रहा है। जो 11 मई 2025 तक चालू रहेगा। इस दौरान अभ्यर्थी अग्निवीर वायु म्यूजिशियन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह रैली जून में दिल्ली और बैंगलोर में होगी। IAF Agniveer Vayu Rally 2025: योग्यता अग्निवीर वायु म्यूजिशियन रैली में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता न्यूनतम अंक प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। एजुकेशन क्वालिफिकेशन के अलावा अभ्यर्थियों के पास संगीत से संबंधित योग्यता भी होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के पास म्यूजिक एक्सपीरियंस से संबंधित सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। साथ ही गाने को सही सुर और ताल में गाने की कला आनी चाहिए। साथ ही स्टाफ नोटेफेशन, ...

ARMY JOB

चित्र
  जॉब डेस्क, नई दिल्ली।  इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स नई तिथि के अनुसार, अब 25 अप्रैल, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। बता दें कि इसके पहले आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी कि 10 अप्रैल, 2025 थी लेकिन अब लास्ट डेट में विस्तार होने से अभ्यर्थियों को अप्लाई करने के लिए कुछ और दिन का समय मिल गया है। 

AGNIVEER FORM DATE

चित्र
  Join Indian Army Agniveer Rally 2025:  इंडियन आर्मी में अग्निवीर बनना चाहते हैं, तो आप भारतीय सेना की रैली के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर चल रही है। जिसकी खत्म हो रही लास्ट डेट अब आगे बढ़ा दी गई है। जो अभ्यर्थी अभी तक इसमें अप्लाई नहीं कर पाएं हैं, वो फटाफट 25 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर दें। फॉर्म भरने के बाद ही आप आर्मी की इस रैली में शामिल हो सकेंगे। इस भर्ती की लिखित परीक्षा जून 2025 में होनी संभावित है। Indian Army Agniveer Rally 2025: पद की डिटेल्स इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली की यह भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क व स्टोर कीपर, टेक्निकल, सैनिक फार्मा समेत अन्य  सरकारी नौकरी  पदों के लिए हैं। विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। इनमें 8वीं पास से लेकर 12वीं, बैचलर/मास्टर्स/बीसीए/एमसीए/बीटेक/बी.एससी/एम.एससी आदि के डिग्री धारक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबकी एज लिमिट भी अलग-अलग है। पद अग्निवीर आयुसीमा अग्निवीर (जीडी/टेक्निकल/असिस्टेंट/ट्रेड्समैन...

SUMMER SCHOOL HOLIDAY

चित्र
  Summer School Holidays : मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।  शिक्षा विभाग द्वारा जारी नए छुट्टी कैलेंडर  के अनुसार,  1 मई से 15 जून तक  यानी कुल  46 दिन की गर्मी की छुट्टी  होगी। इस दौरान राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में नियमित कक्षाएं बंद रहेंगी।

TODAY WEATHER

चित्र
  19° 0% 10 AM 20° 0% 11 AM 20° 0% 12 PM 21° 0% 1 PM 21° 47% 2 PM 21° 51% 3 PM 22° 47% 4 PM 21° 49% 5 PM 20° 54% 6 PM 19° 49% 7 PM 19° 0% 8 PM 18° 0% 10-Day Weather Forecast Today 4/8 22° 15° 65% Wed 4/9 20° 16° 70% Thu 4/10 22° 13° 61% Fri 4/11 20° 13° 84% Sat 4/12 19° 14° 64% Sun 4/13 26° 15° 2% Mon 4/14 32° 19° 1% Tue 4/15 31° 18° 58% Wed 4/16 32° 19° 1% Thu 4/17 32° 19° 1% Sun & Moon 12 hrs 44 mins Rise 6:05 AM Set 6:49 PM Waxing Gibbous Rise 2:43 PM Set 4:13 AM